कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिलक हाल में कोरोंना से मुक्ति और सरकार को सद्बुद्धि के तहत हवन कर ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोंना से भयभीत और स्वयं अपनी सुरक्षा के लिये परेशान प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री 22 मार्च से लगातार अपने कमरे में बंद हैं । देश और प्रदेश में कोरोंना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है । लोग इलाज के अभाव में मौत और जिन्दगी के बीच जुझ रहे हैं और उनका जीवन संकट में पड़ा हुआ है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे हज़ारों मजदूर घर जाने के लिए सरकार की मदद का इंतजार कर रहें हैं और सरकार मजदूरों के लिए एक अदद बस का इंतजाम तक नहीं कर पा रही है ।
अग्निहोत्री ने कहा कि बेबस और लाचार मजदूरों की स्थिति से आहत होकर जब कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्रांसपोर्टर के जरिये 1000 बसें यूपी बार्डर पर पहुँचा दीं।प्रधानमंत्री के इशारे पर बदहवाश मुख्यमंत्री ने बसों के कागजातों में कमियां निकाल कर काँग्रेस पार्टी को ही बदनाम करना शुरू कर दिया । जबकि सब जानते हैं कि पुलवामा में हमारे शहीद जवानों पर हमले के लिये इस्तेमाल की गई उस बस का स्वयं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आज तक पता नहीं लगा पाये! उन्होंने कहा कि राजनीतिक विद्वेष वश मुख्यमंत्री ने प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करा लिया और काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज करवा दी। इस हवन के माध्यम से हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कॉंग्रेस से ईर्ष्या अग्नि में जल रहे और अपने दायित्वों से भटके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करें।हवन कार्यक्रम में काँग्रेस जनो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा । हवन पंडित संतोष शुक्ला ने कराया तथा प्रमुख रूप से शंकरदत्त मिश्र,कनिष्क पांडे, इकबाल अहमद,अशोक धानविक,कृपेश त्रिपाठी,राज कुमार शुक्ला,रविन्द्र शुक्ला मुन्ना,राजेश द्विवेदी,विमल तिवारी, संदीप शुक्ला,सैमुअल लकी सिंह,अनुराग सिंह,पुनीत राज शर्मा,अभिनव भट्ट,आयुष अग्रवाल,रामनारायण जैस व संदीप चौधरी आदि ने भाग लिया।
Leave a Reply