कानपुर । मुस्लिम दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था उत्तर प्रदेश की कानपुर इकाई की एक मीटिंग जनाब मोईन इदरीसी को कानपुर नगर का कोआर्डिनेटर व मोहम्मद वसीम इदरीसी को मीडिया प्रभारी व डाक्टर मोहम्मद शरीफ को सेकेट्री नियुक्त किया गया । 12 अगस्त 2020 को मुस्लिम दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश की एक अहम मीटिंग जनाब मोईन इदरीसी के मकान विजय नगर में हुई । जिसमें जनाब मोईन इदरीसी को कोआडिनेटर व मोहम्मद वसीम मीडिया प्रभारी, डाक्टर मोहम्मद शरीफ को सेकेट्री नियुक्त किए जाने के साथ-साथ परामर्श मंडल में डाक्टर मोहम्मद हाशिम इदरीसी व शब्बीर बाबू इदरीसी,मुहीब इदरीसी,हाजी मोहम्मद अकील इदरीसी व हाजी अब्दुल रब इदरीसी व जलालुद्दीन इदरीसी को नियुक्त किया गया ।
Leave a Reply