कानपुर । कमिश्नरी बार एसोसिएशन सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन उपभोक्ता बार एसोसिएशन इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन और अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति संयुक्त रूप से अधिवक्ता मार्च निकाल कर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
अधिवक्ता मार्च कानपुर बार एसोसिएशन से कचहरी में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करो लागू करो
युवा अधिवक्ताओं के बुक्स का ₹15 हजार अदाकरो अदाकरो
कल्याण निधि बढ़ाने का वादा पूरा करो पूरा करो कल्याण निधि 1लाख करो 1लाख करो आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा ।
अधिवक्ता मार्च में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों और उनकी हत्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदेश सरकार तत्काल अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष नियम बनाएं । दिनेश चंद्र वर्मा अध्यक्ष कमिश्नरी बार एसोसिएशन ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी घोषणा को पूरा करते हुए युवा अधिवक्ताओं को बुक्स के लिए रू 5000 प्रतिवर्ष के हिसाब से तीन साल के रू 15000 अदा करे ।पीके गुप्ता अध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने कहा सरकार ने अनेकों बार अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाए जाने को कहा है तत्काल उसे पूरा करते हुए हमारी कल्याण निधि 1लाख करें । सरदार गुरमीत सिंह संयोजक उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने कहा कि समय की मांग है कि वृद्ध अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना लागू की जाए जाए । बी0 एल0 गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा अगर तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू न किया गया तो मजबूरन प्रदेश का अधिवक्ता सड़कों पर उतरेगा । पंडित रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि आज के अधिवक्ता मार्च के माध्यम से हम अधिवक्ताओं की सुरक्षा जीवन रक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किये जाने की मांग करते है ।
दीपक लाल ए सीएम सप्तम ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि आपका प्रतिवेदन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा ।
प्रमुख रूप से उपेंद्र भदौरिया उपाध्यक्ष अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन विनय अवस्थी महामंत्री सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन राम नारायण सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसियेशन सुरेश सचान विनय मिश्रा मो कादिर खां,मनोज द्विवेदी,शशिकांत पांडे,अनूप सचान,विजय सागर, शबनम आदिल,संगीता द्विवेदी,नाज मदनी,आनंद गौतम,मो तौहीद,नमन गुप्ता,प्रणवीर सिंह,शिवम अरोड़ा,शिखर चंद्रा,अंकुर गोयल,सचिवेंद्र सिंह,के के यादव आदि रहे ।
Leave a Reply