कानपुर । रावतपुर बस स्टेशन पर हुई ईपीएस 95 राज्य संघर्ष समिति की बैठक जिसमें मंडल के अंतर्गत आने क्षेत्रों से सभी संख्या में सेवानिवृत्त ईपीएस पेंशनर उपस्थित हुए । बैठक की अध्यक्षता सुंदरलाल पांडे व संचालन मंडल के सचिव अमरनाथ माहेश्वरी ने किया । माहेश्वरी ने बताया कि हमारा सम्मान पूर्वक पेंशन व वृद्धि का संघर्ष अंतिम चरण में है । देश के सभी ईपीएफ पेंशनर्स के सहयोग से संगठन की शक्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है इसलिए एन ए सी टीम का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार भी किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के पेंशन धारकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ शंकर तिवारी की संगठन के प्रति निष्ठा व लगन पेंशनर्स के साथ है । लड़ाई अंतिम चरण तक है प्रधानमंत्री की पेंशन वृद्धि के संबंध में हम पूर्ण विश्वास है कि हमारे पेंशनर्स की खराब स्थिति को देखते हुए आने वाले बजट फरवरी में संभवत पेंशन वृद्धि की घोषणा की जाए । बैठक के दौरान सुंदर लाल पांडे,हरी प्रसाद शुक्ला,अब्दुल राहुफ,रही रहमत,डी आकाश गुप्ता,जय रूप सिंह परिहार लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply