कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन की बैठक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविन्द नगर में महासचिव जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई । जिसमें शहर के सभी चर्चा के पादरीगण सम्मिलित हुए । बैठक में पादरी अनिल गिलबर्ट के द्वारा इस महामारी को खत्म होने के लिए व शहर प्रदेश और देश की उन्नति व शांति के लिए प्रार्थनाएं की । बैठक में आये हुए सभी पादरियों का अभिवादन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण क्रिसमस पर्व को हम सभी लोग शासन के द्वारा निर्धारित की गई गाइड लाइन्स के अनुसार मनाये और अपने अपने चर्चों में सोशल डिस्टेसिंग,मास्क व सेनेटाईजिंग की व्यवस्था को रखते हुए क्रिसमस पर्व की आराधना करे । उन्होंने हर वर्ष निकाले जाने वाली क्रिसमस रैली के बारे में बताया कि इस वर्ष बहुत बड़े रूप में हम इस रैली को नहीं वरन् सांकेतिक रूप में इस रैली को प्रशासन की अनुमति अनुसार निकालेंगे । साथ ही जो विभिन्न चर्चां से क्रिसमस कैरल्स निकलते है उन्हें भी हम सभी इसी प्रकार से निकालेंगे । बैठक में प्रमुख रूप से पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह,पादरी सैमुअल सिंह,पादरी अनिल गिलबर्ट,पादरी संजय राज सिंह,पादरी पारसनाथ, पादरी संजय आल्विन,पादरी राजू आल्विन,पादरी हनन्या पानी,पादरी राजकुमार साइमन,पादरी रवि कुमार,पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी ए.बी.सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply