कानपुर । एमएमए जौहर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आज चुनाव अधिकारीयों ने परिणाम घोषित किया ।
जिसमे जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार फिरोज़ आलम अन्सारी बाॅबी 183 वोट पाकर विजय हुए । जीत के बाद फिरोज आलम अंसारी ने कहा कि एम0एम0ए0जोहर एसोसिएशन लगातार गरीबों की मदद करता रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं । एसोसिएशन गरीब मजलूम असहाय एवं महिलाओं को पर हो रहे अत्याचारों पर विरोध आ रही है आगे भी बच्चन का हिस्सा ले पूरे लॉकडाउन में रसोई चलाकर कई हजारों लोगों का पेट भरने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया किया हमें इन सब बातों से प्रेरणा लेकर आगे भी तन मन से करेंगे ।
Leave a Reply