कानपुर । कोविड-19 के कारणों से ओईएफ कानपुर मजदूर संघ द्वारा, गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय आकर,एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से,कर्मचारियों के हित में,वर्तमान कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के अनुसार,आयुध निर्माणी अंतर्गत 15000 कर्मचारियों से संख्या को घटाकर 25% संख्या से ही फैक्ट्री को चलाने की अपेक्षा की गई है ।
इस संबंध में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एवं मौखिक रूप से वार्ता कर अपेक्षा की है कि,चूँकि इस महामारी में,उक्त विषय पर, जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं जिलाधिकारी जबलपुर के द्वारा ऐसा आदेश किया गया है, जिसके अंतर्गत 25% कर्मचारियों से ही संस्थान को चलाया जाए।उसी आधार पर कानपुर में भी इस प्रकार के आदेश की,आपसे जनहित में अपेक्षा है।
विधायक ने कहा कि जबलपुर और गाजियाबाद से,कोरोना संक्रमण कि ज्यादा विकट परिस्थिति कानपुर में है। जिसके कारण से,हमारे आयुध निर्माणी में कार्य करने वाले कर्मचारी गणों एवं उनके परिवारी जनों में नित्य कोई ना कोई दुर्घटनाओं की खबर इस संक्रमण को लेकर प्राप्त हो रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है । अतः उक्त 25% कर्मचारियों के कार्यरत वाले आदेश से,हमारे आयुध निर्माणी परिवारों में काफी राहत प्रदान हो जाएगी ।
Leave a Reply