कानपुर । अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का निजी विद्यालयों द्वारा प्रवेश न लिए जाने,ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों को बाधित किए जाने एवं अमान्य विद्यालय बिल्लाबांग कंगारू किड्स स्कूल सिविल लाइंस एवं द कंगारू किड्स प्रीस्कूल एंड क्लब किदवई नगर को बंद कराने हेतु महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त के माध्यम से राकेश मिश्रा अध्यक्ष अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, बेजुबान फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक तिवारी द्वारा प्रदर्शन करने के उपरांत क ज्ञापन चस्पा किया गया। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा सुनील ब्रह्मचारी विवेक तिवारी प्रखर तिवारी बरखा आहूजा प्रतिभा शुक्ला आशीष खोटे इत्यादि ।
Leave a Reply