कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज तिलक हाल में हुई महत्वपूर्ण बैठक में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस स्थापना दिवस समारोह को पूर्ण गरिमा के साथ भव्य रूप से मनाने की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि दो दिवसीय कॉंग्रेस स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिए कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा गठित आयोजन एवं संयोजन समिति की आज की इस संयुक्त बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिसके अंतर्गत कॉंग्रेस स्थापना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर दिनाँक 27 दिसंबर को तिलक हाल में भव्य समारोह होगा जिसमें कॉंग्रेस के वरिष्ठ जनों को उनकी संगठन के प्रति निरन्तरता, संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण को नमन करते हुए उन्हें शास्वत सम्मान के साथ सम्मानित किया जाएगा. वहीं कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता कॉंग्रेस के स्वर्णिम अतीत,वर्तमान और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डालेंगे ।
उन्होंने बताया कि समारोह के दूसरे दिन 28 दिसंबर को कानपुर में स्थित सभी 145 महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. चाहे वह किसी भी दल, समाज, धर्म और वर्ग के रहे हों. इसमे देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले, समाज की भलाई करने वाले, धार्मिक सहिष्णुता, भाई चारा व एकता अखंडता के लिए कार्य करने वाले सभी महापुरुष शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में अमर शहीदों, साहित्यकारों, लब्ध प्रतिष्ठत व्यक्तियों के साथ सभी धर्मों के धर्मगुरु व प्रवर्तक भी शामिल हैं ।
आयोजन व संयोजन समिति की इस संयुक्त तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खां, अशोक धानविक, कृपेश त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, राजीव द्विवेदी,महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू,, विमल तिवारी, ग्रीन बाबु सोनकर, सन्तोष पाठक, चंद्रमणि मिश्रा, सुबोध बाजपेयी, रामनारायण जैस, क़ासिफ बटटू, ज़फ़र शाकिर मुन्ना, मो. रफीक कल्लू भाई, अमिताभ मिश्रा, संदीप चौधरी, संजय त्रिवेदी आदि मौजूद थे
Leave a Reply