कानपुर । समाजवादी पार्टी के पार्षद मुरसलीन खान भोलू का जन्मदिन जामी मोइनुद्दीन,हसीन,मोहम्मद आफाक एवं क्षेत्रीय जनता ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कर्नलगंज लकड़ मंडी में मनाया गया । पार्षद के प्रति जनता का यह प्रेम देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लगभग पूरा किया जा चुका है । आपको बताते चलें कि पार्षद के साथ साथ सोशल वर्कर एवं एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद जहां पर मुस्लिम समाज की मययतो को जनाजे की नमाज अदा की जाती है । पार्षद भोलू मस्जिद के महामंत्री है,जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इन सब कार्यों को देखते हुए क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं ने हर्ष व उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अजहर ने किया । इस अवसर पर सय्यद शादाब अली,आसिफ क़ादरी,बबलू खान,बिलाल,हाजी भूरे, लतीफ मास्टर,शादाब अंसारी,मो0 हफ़ीज़,यूसुफ़,मंजूर चौधरी कलीम अंसारी,मो0 नबी,आदि लोग रहे ।
Leave a Reply