कानपुर । पंथ दरदी विचार मंच उत्तर प्रदेश /पंथ सेवी बीवियोंआ जत्था के द्वारा आयोजित गुरुवाणी कीर्तन तबला प्रतियोगिता जिसका पहला भाग 5 व 8 दिसम्बर व दूसरा भाग 25 दिसम्बर को गुरुद्वारा अकाली संत नगर में सम्पन्न हुआ । जिसमें 5 साल से 25 साल के बच्चों ने भाग लिया । जिसका फाइनल 10 जनवरी 2021 गुरूद्वारा रंजीत नगर में किया जायेगा । विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रजिन्दर सिंह नीटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 86 बच्चों ने भाग लिया । जिसमें 18 बच्चे ए,बी व सी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा । सभी 86 बच्चों को सात्वना पुरस्कार व शील्ड देकर प्रोत्साहित किया जायेगा । पंथ दरदी विचार मंच का यह विशेष आयोजन बच्चों,बुजुर्गों व हर ग्रहणी को गुरुवाणी से जोडने के लिये किया जा रहा है । पंथ दसदी विचार मंच व पंथ सेवी बीबी का जत्था यह सेवा निरन्तर करता रहेगा व गुरुवाणी के लंगर निर्विवाद चलते रहेगें। इसी कड़ी में अगला कार्यक्रम स्त्री सत्संग कीर्तन प्रतियोगिता का है । जिसकी तारीख शीघ्र ही घोषित की जायेगी इस प्रतियोगिता में कानपुर महानगर के अलावा बाहर के भी प्रतिभागी जत्थे भी भाग लेगें । आज के दूसरे भाग में प्रमुख रूप से चेयर मैन सुखविन्दर सिंह लाडी भल्ला गोविद सिंह लाठी. रजिन्दर सिंह नीटा आयक्ष प्रतिपाल सिंह बिल्ला महासचिव,जसवीर कौर बिल्ला हरजीत कौर रिक,कुलदीप कौर नीना बहन जी अध्यक्ष,तरन अनीडा,जसवीर कौर रोजी. हरप्रीत कौर विन्की,सुरिन्दर कौर,गुरदीप कौर सोनी डाउन नीत सिंह,हरपाल सिंह होरा,रविन्दर सिंह एडवोकेट,चरनजीत सिंह सोनी,हरीत सिंह सन्नी,कुलविन्दर कौर,हरजीत कौर कीर्ति, प्रीतपाल सिंह काळे,तेजिन्दर पाल सिंह मनी,सरलाजीत सिंह छाबड़ा,नवनीत अराजा आदि सैकड़ों सदस्य मौजूद थे ।
Leave a Reply