कानपुर । प्रतिदिन बढ़ती पेट्रोल,डीज़ल के दामों में वृद्धि के विरोध में समाजवादी युवा सिख मोर्चा के कंवलजीत सिंह मानू ने व्यापारी भाईयों के साथ हाथ से कार खींच कर किया प्रदर्शन पेट्रोल, डीज़ल अब आम जनता की पहुँच से बाहर हो गया है । डीज़ल मूल्य वृद्धि के कारण हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी के कारण लोग सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है । डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है । जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में सपा सिख युवा मोर्चा ने बुधवार को संगीता की चौराहे पर व्यापारी भाईयों के साथ हाथ से कार खींच कर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया इस बीच सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए गए ।
Leave a Reply