कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में यशोदा नगर स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गवासी चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन से देश में दुख का माहौल है । किसान फूट फूट कर रो रहा है कि किसानों के हक कि लड़ाई लड़ने वाला उनका नेता उनका मसीहा चौधरी अजीत सिंह इस दुनिया से चला गया है । चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाया है । देश के विकास में उनका विशेष योगदान रहा है वह जात धर्म की राजनीति नहीं करते थे वह मानवता और इंसानियत की राजनीति करते थे । देश के विकास के लिए राजनीति करते थे । श्रद्धांजलि सभा में अल्लाह से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई । मुख्य रूप से उपस्थित आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, कृष्णा केसरवानी, मोहम्मद जफर खान, मोहम्मद फैजान, दीपक शर्मा, अश्वनी त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply