कानपुर । पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 34 वी पुण्यतिथि पर आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई।गोष्टी में सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया चौधरी साहब कहते थे देश की खुशहाली का रास्ता खेतों और खलीयानो से होकर निकलता है जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता क्योंकि किसान ही हमारे देश का अन्नदाता है चौधरी चरण सिंह की नीतियों को लागू किए बगैर देश का किसान खुशहाल नहीं हो सकता ।चौधरी साहब ने अपना पूरा जीवन किसानों के न्याय दिलाने एवं अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी, अजय यादव अज्जु, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी, अरविंद यादव, वरिष्ठ समाजवादी वीरेंद्र शर्मा, रनवीर यादव, ज़ीशान, अर्पित त्रिवेदी, सचिव अजय श्रीवास्तव, अनुराग, सनी, अंकित, सचिन, मुन्ना बरकाती, राजू रहे ।
Leave a Reply