कानपुर । 10 जुलाई मुल्क में कोरोना महामारी को देखते हुए से पूरे मुल्क में मार्च 2020 से लाकडाउन-आनलाक लगा है जिससे सभी की परेशानी बढ़ गयी है लोगो की परेशानियों को देखते हुए डी०टी०एस० इण्टर कालेज, जाजमऊ कानपुर नगर के प्रबंधन ने विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा के अभिभावकों को राहत देने के लिए तीन माह की फीस माफ करने का फैसला लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने बताया कि विद्यालय ने फीस में कोई बढ़ोत्तरी नही की है और इस सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों को केवल 9 माह की फीस देनी है प्रत्येक माह में सिर्फ एक माह की फीस ली जाएगी। विद्यालय में कक्षा 10 व 12 की आनलाइन कक्षाएं अप्रैल 2020 से ही संचालित हो रही है, अन्य कक्षाओं में भी प्रवेश लेने के साथ आनलाईन कक्षाएं SMS के माध्यम से संचालित करने की तैयारी की जा रही है क्योंकि विद्यालय में अधिकतर बच्चे गरीब परिवार से है और उनके पास स्मार्ट फोन नही है।
Leave a Reply