मीटिंग मे क्षेत्र के सम्मानित हिन्दू मुस्लिम सभी ने लिया हिस्सा
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । सुतर खाने चौराहे व घंटाघऱ चौराहे पर 45वर्षो सें बनता आ रहा हैं गेट ।
जिसे इस बार कमेटी के लोगो ने कोरोना की वज़ह सें न बनवाने का लिया फ़ैसला ।
इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी द्वारा घंटाघऱ पर बनने वाला गेट हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए जाना जाता हैं ।
जिसमें मुस्लिम भाईयो के साथ हिन्दू भाई भी बड़ चढ़ कर लेते हैं हिस्सा करते हैं पूरा सहयोग ।
जिसके अध्यक्ष आज 40सालों सें सुशील कुमार (पिंकी यादव) हैं ।
गेट की जगह पर इस बार इस्लामिया एहलें सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों ने लंगर बंटवाने का लिया निर्णय ।
थाना प्रभारी हरबंस मोहाल सतपाल शर्मा ने लंगर बंटवाने के फ़ैसले की करी सराहना ।
गरीबों और भूखो क़ो ख़ाना खिलाने सें अच्छा कोइ कार्य हो हीं नहीं सकता -सतपाल शर्मा ।
रोशनी वाली रात कानपुर शहर के साथ पूरे भारत मे जश्ने चिरागा मनाया जाता हैं जिसमें सबसे ज्यादा सजावट कानपुर शहर मे होती हैं ।
उसके अगले दिन जूलूसे मोहम्मदी जो एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता हैं वो निकलता हैं पर कोरोना की वज़ह सें वो भी नहीं उठेगा ।
कोरोना काल मे जिस तरह सादगी सें सारे पर्व मनाए गए हैं उसी तरह बारावफात मे रोशनी का पर्व भी घरों मे रहकर मनाया जाएगा ।
आज की मीटिंग मे तंजीम अहले सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों के साथ इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार (पिंकी यादव ),महामंत्री इश्तियाक अहमद,वरिष्ट उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल ), गुलफाम अहमद,खाजानची असलम खा,सय्यद आरिफ़,पप्पन शर्मा संतोष दीक्षित,पप्पू रस्तोगी आदि लोग मौज़ूद रहें ।
Leave a Reply