कानपुर । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष दीपक खोटे की अध्यक्षता में साइकिल यात्रा निकाली गई । साइकिल यात्रा की मुख्य अतिथि सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी रहीं । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी व लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत किया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर मीरपुर छावनी से सुजातगंज तक साइकिल यात्रा निकाली गई । इसमें अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया गया । तथा योगी सरकार में किसी तरह से गुंडाराज चल रहा है कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं, व्यापारी परेशान है, व्यापार चौपट हो चुका है और सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने का काम कर रही है । मुख्य रूप से उपस्थित डॉ इमरान, दीपक खोटे, उज़्मा इकबाल सोलंकी हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसान सोलंकी, कवालजीत सिंह, राजू ठाकुर, सिम्पल सिंह, शिप्रा, डिंपल, एजाज शाह, जावेद इनोवा, आशिफ, ऋषि पाल, शोएब, लल्लू, मुमताज मंसूरी, दानिश, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply