कानपुर । पूरे हिन्दुस्तान के तकरीबन हर ज़िले,कस्बे,गाँव तक फैले इदरीसी समाज के राष्ट्रीय संगठन यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की कानपुर इकाई के तत्वावधान में 1965 की भारत-पाक जंग के हीरो भारत वर्ष की सीमा में घुस आये सात अजेय अमरीकी पैटन टैंकों को ध्वस्त करके पाकिस्तानी मंसूबों को नाकामयाब कर जाम ए शहादत पीने वाले परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद अब्दुल हमीद के यौम ए शहादत पर कार्यक्रम का आयोजन टायर मंडी जूही कानपुर में किया गया। जिसमें झोपड़-पट्टी के ग़रीब मज़दूरों के 60 बच्चों को शिक्षण सामग्रीका वितरण संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद इदरीसी (हमीद कानपुरी), प्रदेश सचिव इसरार इदरीसी और कानपुर के जिलाध्यक्ष आसिफ कादरी इदरीसी द्वारा किया गया । वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए. एच. इदरीसी और ज़िलाध्यक्ष आसिफ कादरी इदरीसी ने विस्तार से वीर अब्दुल हमीद के बारे में बच्चों को बताया । अन्य वक्ताओं मे इसरार इदरीसी,हयात ज़फ़र हाशमी,अबुल हसन,जान मो.,अनवर इदरीसी,रसीद अहमद भट्टू,सैफ वारसी,सलमान इदरीसी मोनू खान,नदीम सिद्दीक़ी,रफ़ीक़ अंसारी,मोईन खान ने शब्द सुमन अर्पित किये । अंत मे ज़िला महामंत्री अनवर अहमद ने बच्चों और अन्य हाजिरीन का शुक्रिया अदा किया ।
Leave a Reply