कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण बिषधन कस्बा विधानसभा बिल्हौर क्षेत्र मे एक चौपाल बैठक संगठन के विस्तार के संबंध में आयोजित की गई । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवकुमार कुमार बेरिया की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया के निर्देशन पर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई एवं उनकी निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । मनोनयन पत्र देकर फूल मालाओं से जिला संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की तरह समाजवादी पार्टी का संगठन भी भ्रष्टाचार में शामिल हो गया है जो टिकट के नाम पर लाखों रुपए वसूले गए हैं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह समाजवादी पार्टी में नहीं बची है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी हर वर्ग के व्यक्ति को सम्मान वह भागीदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी सदैव किसान, मजदूर व्यापारी, दलित, पिछड़े, अगड़े वंचित लोगों के सदैव हितैषी रहे हैं । उन्हीं के पद चिन्हों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं संगठन के लोग काम कर रहे हैं और हर वर्ग के व्यक्ति को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बिना किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं है इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव जिला उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह यादव प्रेम प्रकाश दुबे लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रजापति, अमित यादव, राकेश प्रजापति, अनिल कटियार, नरेंद्र सिंह यादव, उमाकांत दुबे, सियाराम, कमल, पिंटू यादव, दिलीप सिंह, नरेश त्रिवेदी, बलबीर सिंह, रूपलाल बाथम, राजेश तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply