कानपुर । क्रिसमस के अवसर पर विशेष आराधना सभा गोविन्द नगर,न्यू इण्डिया चर्च आफ गाड में हुई । जिसमें बैतसदा चिल्ड्रेन होम के अनाथ बच्चों को चर्च के मुख्य पादरी जितेन्द्र सिंह के द्वारा उपहार वितरित किये गये । पादरी जितेन्द्र सिंह ने चर्च में यीशू के जन्म की क्रिसगस आराधना में आये हुए सभी सदस्यों को क्रिसमस की बधाइयाँ एवं आशीष देते हुए परमेश्वर के वचन से कहा । प्रमु यीशु ने सारे जगत के पापियों को बचाने के लिए इस संसार में जन्म लिया और वे हर एक जन से प्यार करते हैं । यह हमारी जिम्मेदारी है कि चर्च व समाज के लोग बच्चों की शिक्षा व सही पालन पोषण में कदम बढ़ायें व उन्हें प्रोत्साहित करें । जिससे हमारा समाज व देश दोनों उन्नति पायें । आराधना में चर्च के बच्चों ने विशेष गीत गाया व क्वायर के द्वारा प्रभु शीशु के जन्म के विशेष गीत गाये गये । अन्त में सभी लोगों को क्रिसमस केक बांटा गया और लोगों ने आपस में एक दूसरों को हाथ जोड़कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मिलकर क्रिसमस की बधाइयाँ दी । अन्य लोगों में पादरी ब्रजेश कुमार,पादरी भीम सिंह,पट्टी रवि कुमार,पादरी हरी सिंह,माई राकेश,भाई रोहित जान,भाई मनीष,राकेश मसीह, इत्यादि लोग थे ।
Leave a Reply