सांसद ने दिया आश्वासन जल्द होगा समस्याओं का समाधान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर प्रसपा महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ी हुई महंगाई डीजल पेट्रोल व गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिए वह अन्य दाताओं की ज्वलंत मूल समस्याओं एवं स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर गूंगी बहरी सरकार के कानों तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए नगर सांसद माननीय श्री सत्यदेव पचौरी जी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया । प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों में समाज का कमोबेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है । देश का अन्दाता पिछले 100 से अधिक दिनों से प्रदेश की सीमाओं पर सत्याग्रह पर बैठा है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन और थानों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है गरीब व मध्यम वर्ग के लिए सस्ते सुलभ व प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है । दवाइयों के दाम बढ़ रहे हैं पिछले 1 साल की अवधि में अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रही हैं बल्कि लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे कठिन दौर में यह बढ़ोतरी अमानवीय व अलोकतांत्रिक है ।
महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि डीजल की वृद्धि का सीधा असर आम जनमानस और अन्नदाताओं पर पड़ता है क्योंकि इससे हर तरह की लागत में वृद्धि होती है और जरूरत की हर चीजें महंगी हो जाती हैं । इसी क्रम में आम और खास आदमी की रसोई की जरूरत एलपीजी में दूसरे घरेलू सामानों के दामों में भी आतंकित करने वाली वृद्धि हो रही है जिसे जनहित में रोका जाना अति आवश्यक है अन्यथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर सड़कों पर उत्तर संघर्ष के लिए बाध्य होगी
हेमलता शुक्ला कानपुर महानगर अध्यक्ष महिला सभा प्रसपा ने कहा कि महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही जो कम होने का नाम नही ले रही । घरेलू गैस की कीमत बढ़ जाने से रसोई का बजट और भी गड़बड़ा गया है हमारी बहने बहुत परेशान है गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर देखिए 2 महीने में 4 बार गैस सिलेंडर के मूल्यों में वृद्धि कर चुके मेरी मोदी से अनुरोध है महंगाई को निरन्तित करे 1 बात बोलना चाहूँगी चुनाव के समय देश के प्रधानमंत्री ने जनता से बोला था कि बहुत ही महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार जो निष्फल रहा केंद सरकार उत्तर प्रदेश सरकार अपने वादों में निष्फल रहे । प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में सरकार विरोधी नारों की तख्तियां लिए हुए थे जिसमें योगी मोदी शर्म करो बढ़ती महंगाई खत्म करो जब से बीजेपी आई है कमरतोड़ महंगाई है आदि नारे लिखे हुए थे । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ हरि कुशवाहा ,सुनील बाजपेई, हेमलता शुक्ला, सरवन गौतम, ऋषि दुबे, रिजवान अहमद, मोनू श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र यादव ,अजय शर्मा , किसलए दीक्षित, अभिषेक यादव, दीपू पांडे, राकेश रावत ,संजय कुमार, सत्यपाल अंबेडकर, संदीप कनौजिया, मनीष कनौजिया ,राजेंद्र खरे ,आयुष दिक्षित ,वरुण गुप्ता ,उदेश बाजपेई, बलराम गुप्ता, बबलू यादव ,गुरु चरण सिंह ,राजू खन्ना ,डीके बाथम ,कुसुम मिश्रा ,रानी मिश्रा, सोहनलाल ,सचिन जयसवाल, नितिन पांडे ,उमेश दीक्षित, ऋषभ वाजपेई, प्रमोद अग्रहरी ,कविता रस्तोगी ,एडवोकेट प्रकाश सिंह, संतोष शर्मा, सोनी गुप्ता, गीता सविता, पिंकी वर्मा, संतोष कुमार, सिकंदर अली, विजय यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply