कानपुर । भाजपा समर्थक संघ राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान के नेतृत्व में फ्लैट पर अवैध जबरन फ्लैट पर कब्जा करने वाले के खिलाफ थाना चमनगंज थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दी । बताया कि पीड़ित केरला छोटा वर्कशॉप चलाता था बामशक्कत एक एक रुपए जोड़कर प्रार्थी ने 20 लाख रुपए देकर फ्लैट खरीदा था जिस पर पीड़ित के मामा मोईद ने कब्जा कर लिया । इमरान ने जब अपना फ्लैट वापस मांगा तो पीड़ित इमरान को मामू मोईद ने प्रार्थिनी को घर बुलाकर बुरी तरह पिटवाया । अकील अहमद खान ने कहां की सभी वर्गों सहित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा चुनी गई भाजपा सरकार को आज तक पुलिस की गंदी कारगुजारीयो ने सबसे ज्यादा बदनाम किया है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नात योगी आदेश है कि सरकार पंच मुक्त, गुंडा मुक्त शासन-प्रशासन की खुली हवा में आवाम को जीने का अधिकार देगी की सरकारों ने कभी प्रदेश में जन वासियों को नहीं दिया । वहीं दूसरी तरफ पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है अकील अहमद खान ने थानाध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पीड़ित इमरान को उसके फ्लैट पर जबरन कब्जा कर अपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले फ्लैट को वापस दिलाने की भी चेतावनी दी प्रीत को न्याय ना मिलने की दशा में पीड़ित को मुख्यमंत्री के समक्ष कर थानेदार को भी सबक सिखाया जाएगा ।
Leave a Reply