कानपुर । समाजवादी पार्टी महिलासभा, प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी द्वारा कानपुर में विगत 48 घंटों से निरंतर हो रही बारिश के बीच जरूरतमंदों के पास जाकर तिरपाल वितरण किया गया । करोना महामारी लॉकडाउन के कारण निम्न वर्ग की कमर टूट चुकी है रोजगार खत्म हो चुके हैं, आय के साधन बचे नहीं है वहीं दूसरी ओर निरंतर होती बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया है । इसी को देखते हुए आज “टीम उजमा सोलंकी” द्वारा छावनी विधानसभा कानपुर में घूम घूम कर यह देखा गया की जिनकी झोपड़ी से पानी टपक रहा है व फुटपाथ पर रहने वाले जो बारिश से त्रस्त हैं उनके लिए मुफ्त में तिरपाल वितरण किया गया सबका साथ सबका विकास देने वाली भारतीय जनता पार्टी आज नदारद है गरीब लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है 5 किलो चावल 1 किलो चना देने से क्या उनकी 1 माह की खुराक पूरी हो जाएगी । वर्तमान समय में प्रदेश की जनता भाजपा से ऊब चुकी है 2022 में पुनः अखिलेश यादव को यूपी की गद्दी सौंपने की तैयारी कर चुकी है । इसमें मुख्य रूप से आज उज़्मा इकबाल सोलंकी, कंवलजीत सिंह मानू,हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसान सोलंकी,सिंपल सिंह एजाज शाह,आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply