कानपुर । देवर के अत्याचार से परेशान महिला दर-दर भटकने को विवश है । अधिकारियों की चौखटो की खाक छानते महीनों का समय गुजर गया,किंतु महिला को ना तो इंसाफ मिल सका और ना ही पुलिस की कोई मदद । बेबस महिला का पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है,जिसका लाभ उठाकर देवर पुश्तैनी मकान में कब्जा करने की कोशिश में लगा हुआ है । इसी क्रम में गत दिवस उसने भाभी होने के रिश्ते की परवाह किए बगैर महिला की आबरू पर भी हाथ डालने की कोशिश की ।
इसकी शिकायत महिला ने एस एस पी/डी आई जी से की,किंतु उसकी फरियाद को अनसुना कर दिया गया । मकान और देवर के झगड़े झंझट को लेकर दोनों के मध्य अपराधिक और सिविल वाद भी विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है ।
किदवई नगर क्षेत्र के एच ब्लॉक में लता त्रिपाठी अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त पति के साथ रहती हैं । यह मकान उनके 95 वर्षीय ससुर जुग्गी लाल त्रिपाठी के नाम है । इसी मकान में महिला का देवर बीएनएसडी इंटर कॉलेज का कर्मचारी विनय त्रिपाठी रहता है । लता त्रिपाठी का आरोप है कि विनय की नियत मकान और उन पर खराब है ।17 सितंबर की रात 10 बजे जब वह अपने कमरे में थी तभी विनय ने उनके कमरे की लाइट काट दी और गालियां बकते हुए जान से मार डालने की धमकियां देने लगा । इसकी त्वरित शिकायत फोन द्वारा उन्होंने पुलिस से की,किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । उनका कहना है कि डरी सहमी वह रात भर अकेले कमरे में बंद रही । मध्यरात्रि के बाद लगभग 3 बजे बाथरूम के लिए कमरे से निकलने पर पहले से घात लगाए छुप कर बैठा विनय त्रिपाठी ने गलत इरादे से उन्हें दबोच लिया और शरीर पर पड़े कपड़ों को अस्त-व्यस्त करता हुआ कमरे में ले जाकर बलात्कार के इरादे से पटक दिया । स्वयं को बचाने की छटपटाहट में उनके कंधे और पीठ पर विनय के नाखूनों से खरोच भी लगी । जोर-जोर से चिल्लाने पर विनय त्रिपाठी ने चाकू निकाल लिया और जान से मार डालने की धमकियां देता हुआ वहां से चला गया ।उसने कहा कि देखता हूं तू कब तक बचेगी तुझे या तो मार दूंगा या मरवा दूंगा ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतेन्द्र सिंह से 18 सितंबर को की गई शिकायत में लता त्रिपाठी ने इन बिंदुओं का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि अपने साथ पूर्व में घटित घटनाओं की शिकायतें उन्होंने थाना पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों तक से के की,किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई । लता त्रिपाठी ने थाना किदवई नगर पुलिस पर विनय त्रिपाठी से मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया ।उनका आरोप है कि पुलिस की इसी लापरवाही के नतीजे में विनय का हौसला काफी बढ़ा हुआ है । डीआईजी/एसएसपी को प्रेषित प्रार्थना पत्र में लता त्रिपाठी ने जान माल व इज्जत आबरू की सुरक्षा के साथ विनय त्रिपाठी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु किदवई नगर थाना पुलिस को आदेशित करने की गुहार लगाई है । उन्होंने बताया कि इनके और विनय त्रिपाठी के मध्य मकान पर बलात कब्जा करने की कोशिश में की गई घटनाओं में अपराधिक मुकदमे के साथ मकान को लेकर सिविल वाद विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है । उन्होंने बताया कि डीआईजी/एसएसपी ने उन्हें न्याय दिलाने तथा विनय त्रिपाठी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया है ।
Leave a Reply