कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में गरीब नवाज हाल रूपम चौराहे कानपुर में मस्जिदों के इमाम, दरगाह/ खानकाहे के सज्जादा नशीन,मुफ्तियों,बुद्धिजीवियों, की हंगामी मीटिंग हुई । मीटिंग की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने की जिसमें मस्जिदों में पूर्ण रूप से नमाज शुरू करने व दरगाह/ खानकाह को खोले जाने को लेकर काफी माथापच्ची हुई आखिर में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पिछले लगभग साढे 4 महीनों से बंद मस्जिदों को दरगाह को खोला जाए कहा गया कि जब बाजार शॉपिंग मॉल जिम शराब ठेके खुले हैं तो मस्जिद दरगाह इबादत गाह को बंद रखने का कोई अवचित नहीं बनता शहर के इमाममो ने शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान की बात को मानते हुए मुल्क के आईन कानून व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का भरपूर पालन किया है जिसे फरामोश नहीं किया जा सकता इस संबंध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ साहब को संबोधित ज्ञापन भेजा गया जिसमें पुरजोर मांग की गई कि मस्जिदों को पूर्ण रूप से खोला जाए हम लोग मस्जिद और दरगाह में पूरी साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे मास्क के साथ-साथ हर जरूरी चीज का ख्याल रखा जाएगा मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी मौलाना आलम रजा खान नूरी,मुफ्ती हनीफ बरकाती कारी अब्दुल मुततलिब,इस्लाम खान आजाद,महबूब आलम खान,मुफ्ती रफी अहमद,अखलाक अहमद डेविड,डॉ निसार अहमद सिद्दीकी,मौलाना शाह आलम बरकाती,मुफ्ती साकिब अदीब,कारी सगीर आलम हबीबी,हाजी आमिर खान,इस्लाम चिश्ती,एजाज रशीद,हाफिज अब्दुल्ला,मोहम्मद फैजान,अल्ताफ आलम आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply