कानपुर । 2 जून महँगाई,बेरोज़गारी,बंदी और डूबती अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए व्यापारियों ने आज कैंट में रोटी और खाली थाली प्रदर्शन कर सरकार तक आवाज़ पहुँचाने का काम किया । नारे लगे की आज २ जून को २ बार की रोटी के लाले हैँ इसलिए आज हाथों मे खाली थाली व रोटियां लेकर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने शांतिपूर्ण तरीके से दूरी व मास्क के साथ सरकार तक जनता के दर्द को पहुँचाने का काम किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा सरकार मे पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों,सब्ज़ी व खाने के तेल की आसमान चढ़ती कीमतों, बेरोज़गारी,व्यापारिक बंदी,डूबती अर्थव्यवस्था की वजह से व्यापारी,किसान,युवा सब परेशान हैँ और सबके घर खाने के लाले पड़े हैँ । सुना है 30 दिनों में 16 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं । लगता है ‘सेंट्रल विस्टा’ के प्रधान-निवास, कार्यालय, महाविमान व भाजपाई चुनाव ख़र्च का बोझ जनता के टैक्स के कंधों पर आ गया है । शुभ गुप्ता ने कहा की २ जून की रोटी कहावत है जिसका की असली में जून से कोई मतलब नहीं है पर कहावत अनुसार आज २ जून को सरकार के कानों तक आवाज़ पहुँचाने के लिए विरोध कर रहे हैँ । भाजपा सरकार ने जनता को महंगाई,रोज़गार व विकास के नाम पर आज तक सिर्फ धोखा ही दिया है।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,अरुण सविता,बृजेन्द्र पाल,अनिल सिंह आदि थे ।
Leave a Reply