कानपुर । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि,स्कूलों द्वारा फीस की वसूली,बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल की वसूली,खाद्य पदार्थों की महंगाई से आक्रोशित व्यापारियों ने समाजवादी व्यापार सभा के बैनर तले गहना जेवर सत्याग्रह कर व्यापारियों की बदहाली व दुर्गति को उजागर करते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई रोकने में नाकाम बताते हुए तत्काल दाम बांधने की मांग करी और हर वसूली को स्थगित करने की मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में और कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में रिज़र्व बैंक के बाहर आयोजित सत्याग्रह में व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथों में प्रतीतात्मक गहने लिए व नारे लिखी तख़्तिओं के साथ मौजूद रहे।महंगाई- खर्चे,स्कूल फीस, बिजली बिल का ऐसा पड़ा वार जेवर गहने बेचे या गिरवी रख मांगा उधार, महँगे पेट्रोल डीजल से है त्राहि त्राहि,महँगी सब्ज़ी महँगे खाने के तेल से है त्राहि त्राहि,बंदी के बावजूद भारी भरकम स्कूल फीस से त्राहि त्राहि के नारे लगे।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कोविड बंदी के दौरान भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा रही है और साथ ही सब्ज़ियों व खाने के तेल की कीमतों को बांधने में विफल साबित हो रही है । बंदी के बावजूद बिजली बिल व स्कूल फीस की वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है । आमदनी बंद है और जीवनयापन के लिए खर्चे बमुश्किल चल रहे हैं ।इलाज में लोगों के लाखों खर्च हो रहे हैं जिसको भी केंद्र या राज्य की भाजपा सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही । आज इन सबकी वजह से व्यापारी घर के गहने जेवर गिरवी रखने या बेचने को मजबूर हैं क्योंकि बंदी की वजह से कमाई निल है और बचत खत्म हो चुकी है । मजबूरी में घर की महिलाओं के जेवरों का प्रयोग करना पड़ रहा है क्योंकि इन महँगे खर्चों से निपटने के लिए पैसे ही नहीं हैं । आज व्यापारी महँगे पेट्रोल डीज़ल,महँगी सब्ज़ी,महँगे खाने के तेल,महँगे इलाज,भारी भरकम स्कूल फीस, भारी भरकम बिजली बिल की वजह से अपने घर के गहने व जेवर बेचने मजबूर हुए हैं इसलिये विरोध स्वरूप रिज़र्व बैंक के बाहर हाथों में गहने जेवर लेकर सत्याग्रह कर व्यापारियों की दुर्गति व बदहाली को उजागर किया जा रहा है । इन तीन महीनों में गहनों व जेवरों पर सबसे ज़्यादा लोन लिया गया है।कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार से मांग है की तत्काल व्यापारियों को इस भयावह स्तिथि व बदहाली से बचाने के लिए उचित कदम उठाते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करे व खाद्य सामग्री जैसे सब्ज़ियों व खाने के तेल की कीमतों को नियंत्रित करे।सरकार को दाम बांधना ही होगा । साथ ही मांग की गई की योगी सरकार इस भयावह स्तिथि को देखते हुए व्यापारियों का दो माह का बिजली बिल माफ करे और साथ ही बिजली बिल की वसूली भी स्थगित करे।साथ ही स्कूलों को भी फीस वसूली को स्थगित करने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्कूल फीस 15 प्रतिशत कम करने का निर्देश देने की भी मांग करी।अगर तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो आज जो व्यापारी गहने जेवर गिरवी रखने या बेचने को मजबूर है,वही व्यापारी परिवार सहित कल आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,आशीष गोयल, रियाज अहमद राजू ,अमित पाण्डे बंटी, राजेन्द्र कनोजिया,राम यादव गुड्डू ,पवन शुक्ला ,रचित पाठक ,मो0 इरशाद, सलमान अहमद आदि थे ।
Leave a Reply