कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान के नेतृत्व में नरोना चौराहा माल रोड पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । जिसमें समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी अपने साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर नगर अध्यक्ष का समर्थन किया । उजमा सोलंकी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि महंगी दाल, महंगा तेल यह देखो मोदी का खेल भाजपा सरकार ने गरीब इंसान का जीना मुहाल कर दिया है । आए दिन गैस बढती कीमतें, महंगी डालें, महंगे तेल से गरीब की पहले से ही कमर टूटी हुई थी और महंगाई बढ़ाकर गरीब का जीना मुश्किल कर दिया है । समाजवादी पार्टी महिला सभा भाजपा सरकार का विरोध करती है । विरोध प्रदर्शन में महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत मानू, मुमताज मंसूरी, सिमपल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply