कानपुर । बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दे एटा कांड के दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की । इस मौके पर बोलते हुए बार एसोसिएशन महामंत्री राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्देश पर आज हम अधिवक्ता हड़ताल पर हैं और जिस तरह एटा के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अमानवीय घटना कारित की गई है उसकी हम घोर निंदा करते हैं और तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं । राघवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता के घर की गई तोड़फोड़ से हुई छति की आर्थिक भरपाई दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से की जाए और दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए । पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर ऐसी नजीर पेश करें जिससे हम अधिवक्ता और हमारे परिजन अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें । जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ए सी एम सप्तम ने आकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा ।
प्रमुख रूप से कुलदीप सोनकर अनुराग मिश्रा बी एल गुप्ता देवेंद्र कुमार शर्मा मो इम्तियाज अंकुर गोयल उमर दानिश सोमेंद्र शर्मा कंचन गुप्ता वीरेंद्र सिंह वेद उत्तम के के यादव आदि रहे ।
Leave a Reply