कानपुर । शहर में विकास दुवे के हुए इनकाउंटर पर कानपुर के वकीलों ने जिलाप्रशासन को ज्ञापन देकर पुलिस द्वारा विकास के इनकाउंटर को सही बता ज्ञापन दिया वकील राकेश तिवारी ने बताया की विकाश दुबे एक दुर्दांत अपराधी था । उसने पुलिस के निर्दोष आठ जवानो को मौत के घाट उतारा था जिस तरह से पुलिस ने विकाश का इनकाउंटर किया उसका कानपुर के वकील समर्थन करते है । समाज में उसने अत्याचार और भय मच रखा था । उस के आतंक के साम्रज्य का अंत जो हुए वो सही है हम सभी पुलिस का समर्थन करते है । वही ज्ञापन लेने के बाद एडीएम सिटी ने बताया की आज अधिवक्ता गण ने बिकरू कांड में हुए एनकाउंटर को सही बताते हुए ज्ञापन दे कर पुलिस का समर्थन किया है ।
Leave a Reply