कानपुर । यूपी स्टेट जीएसटी द्वारा वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 के लिए 1200 पंजीकृत व्यापारियों की ऑडिट होने के लिए सूची जारी करने का समाजवादी व्यापार सभा ने विरोध शुरू कर दिया है । आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय कानपुर लखनपुर के बाहर ऑडिट लिस्ट को जलाते हुए नियम व कानून के विरुद्ध जारी की गई ऑडिट सूची को वापस लेने की मांग करते हुए सत्याग्रह किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की योगी सरकार ऑडिट के नाम पर उत्पीड़न करवाने की तैयारी कर चुकी है । जीएसटी में 950 से ज़्यादा संशोधनों ने साबित कर दिया है की भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे,बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए हुए ही जीएसटी जैसे काले कानून को लागू कर दिया था और आज प्रदेश की योगी सरकार ऑडिट की सूची जारी करके इंस्पेक्टर राज के माध्यम से व्यापारियों का भयंकर उत्पीड़न और शोषण करवाना चाहती है । आज जीएसटी ऑडिट के नाम पर प्रदेश के 1200 प्रतिष्ठानों की सूची जारी की गई है जिससे कि केवल व्यापारियों का उत्पीड़न ही होना है । सूचना है कि इस ही तरह फिर 6000 व्यापारियों की सूची तैयार होगी और आगे भी न जाने कितनी । सूची भी हर जिले से 60 या 120 की जारी की गई है जिससे कि पता चलता है की ऑडिट का आदेश उत्पीड़न की नीयत से किया गया है न की तर्क से । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने कहा था कि जीएसटी में सब कुछ डीम्ड होगा और हैरत की बात है कि सब कुछ ऑनलाइन के बावजूद अब ऑडिट होगा । इस तुगलकी फरमान का विरोध किया जाएगा । योगी सरकार के इशारे पर व्यापारियों के इस उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा । आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी इकाइयों के अध्यक्षों व महसचिवों को इस तानाशाही के विरोध का निर्देश दे दिया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग का निर्देश है की यदि योगी सरकार ने ऑडिट के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न किया तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की माँग करते हुए संघर्ष करेगी । अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान,उपेंद्र यादव,नितिन,मो इरशाद,अश्वनी निषाद,रचित पाठक आदि थे ।
Leave a Reply