कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में वाणिज्यकर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 ज़ोन 1 पी के सिंह को देकर ज़ोरदार विरोध किया ,कहा कि अगर बाज़ारो में अधिकारी आय तो व्यापारी विरोध करेंगे,अपर आयुक्त ग्रेड 1 ने किसी भी व्यापारी का उत्पीडन न होने का आश्वाशन दिया।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ,महामंत्री अतुल द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सतीश गांधी,युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह,संघठन महामंत्री राजे गुप्ता व रोशन गुप्ता,युवा चेयरमैन श्याम शुक्ल,नवीन शर्मा,असद इमरान,चंद्राकर दीक्षित,अरविंद गुप्ता, दिनेश शुक्ल ,उदित गुप्ता,प्रखर श्रीवास्तव,सौरभ, आदि पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में वाणिज्यकर आयुक्त अम्रता सोनी को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 ज़ोन 1 पी के सिंह को देकर ज़ोरदार विरोध किया और कहा कि अगर बाज़ारो में एस आई बी का अधिकारी आया तो व्यापारी विरोध करेंगे ।
ज्ञापन देने के उपरांत प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने अपर आयुक्त ग्रेड 1 ज़ोन 1 पी के सिंह से कहा कि दिनांक 10 सितम्बर 2020 को वाणिज्यकर विभाग विशेष अनुशंधान शाखा ( एस आई बी) द्वारा प्रत्येक माह टर्नओवर के आधार पर 10 व्यापारियो के सर्वे -छापे करने के आदेश दिया गया है ! युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह कहा कि इस कोरोनकाल मे लॉक डाउन व अनलॉक के दौरान पहले से ही व्यापारी परेशान है और व्यापार बुरी तरह प्रभावित है और उस पर इस तरह का तुगलकी आदेश व्यापार को प्रभावित करेगा ।इस आदेश के आने के बाद बाज़ारो में भय का माहौल भी है और निश्चित रूप से कहीं न कही व्यापारियों के उत्पीडन की संभावनाएं भी है इसलिए हमारा संघठन इस तरह के आदेश का सख्त विरोध करता है ।
Leave a Reply