कानपुर । आज पर्यावरण विकास संस्थान, कानपुर ने नगर में लगी भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों, बलिदानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा से सम्बंधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त, कानपुर नगर निगम की अनुपस्थित में अपर नगर आयुक्त श्री भानु प्रताप सिंह को दिया गया।
पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक राकेन्द्र मोहन तिवारी ने अपर नगर आयुक्त को बताया कि कानपुर भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन का एक प्रमुख केंद्र रहा है। शहीदों के सम्मान में सैकड़ों मूर्तियाँ तो लगा दी गयी पर उनका समुचित रखरखाव नहीं होता है,कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं और ज्यादातर मूर्तियों के शिलालेख मिट गये हैं, शिलालेख मिट जाने से शहीदों की जीवनी और उनके द्वारा किये गये अतुलनीय कार्य जनमानस की स्मृतियों से विस्मृत हो रहे हैं,जो खेद का विषय है ।
श्री तिवारी ने अपर नगर आयुक्त श्री भानु प्रताप सिंह से मांग की कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों को यथाशीघ्र ठीक कराकर, उनपर मिट गये शिलालेखों पर शहीदों, बलिदानियों और महापुरुषों की जीवनी लिखायी जाय। अपर नगर आयुक्त श्री भानु प्रताप सिंह ने शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन ‘स्मार्ट सिटी कार्यालय’ को प्रेषित कर दिया है ।
ज्ञापन देने वालों में राकेन्द्र मोहन तिवारी, श्यामदेव सिंह, विशाल त्रिपाठी प्रमुखरूप से थे ।
Leave a Reply