कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज कोरोना वायरस मैं जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके लिए सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल फूल बाग में राम नामी पट्टा कफ़न ओढ़ कर काली पट्टी बांधकर एवं मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर इमरान ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों व उदासीनता के कारण कोरोनावायरस ने शहर के हजारों लोगों को मौत का निवाला बना दिया है । कोरोना की शुरूआत के समय यदि सरकार ने कोविड-19 एवं नान कोविड-19 अस्पतालों में पहले से ठोस तैयारी कर अस्पतालों को ऑक्सीजन बेड वेंटीलेटर कोरोनावायरस संबंधित दवाइयां इंजेक्शन उपलब्ध करा दिए होते तो शायद कानपुर शहर में मौतों का आंकड़ा हजारों की संख्या को पार नहीं कर पाता ।
इस महामारी मैं हुई मौतों के जिम्मेदार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जनता को बचाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन टीकाकरण समय से पहले कराया होता तो शायद शहर के अस्पतालों में स्थिति इतनी भयावह ना होती उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का टोटल काम कागजों पर कराकर खाना पूर्ति की जाती है सरकार की जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस योजना धरातल पर काम नहीं कर रही है । जनता को गुमराह करने के लिए कोरोनावायरस की जांचें व सेंपलिंग पूरी तरह से ठप करके कोरोनावायरस काबू करने का सरकार ढिंढोरा पीट कर अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूट रही है । शहर के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने चश्मे से जो योगी जी को दिखाते हैं वही योगी जी देखते हैं योगी जी ने कभी जमीनी हकीकत व सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की ।
इस महामारी में जिन लोगों ने अपने किसी प्रिय नाते रिश्तेदारों को खोया है सपा उनके हर सुख दुख में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी । श्रद्धांजलि सभा में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जु, टिल्लू जायसवाल, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, ज़ीशान अहमद, श्रेष्ठ गुप्ता, कुणाल जयसवाल, डॉली यादव, सूरज प्रताप यादव, मुन्ना बरकाती राजू विकास मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply