कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक का संचालन शानू कुरैशी ने किया । बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे ने कहां की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भाजपा सरकार द्वारा मुकदमा लगाए जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है समाजवादी पार्टी आगामी 21 मार्च को किदवई नगर विधानसभा में गली-गली साइकिल यात्रा निकाली और समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यों को जनता के बीच ले जाकर अवगत कराएगी तथा भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता से रूबरू कराएगी । बढ़ती महंगाई, पेट्रोल के बढ़ते दाम, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्थाओं ने जनता का जीना मुहाल कर दिया आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी साइकिल का पहिया चलाकर दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाएगी । बैठक के दौरान लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खौटे, उपाध्यक्ष सानू कुरैशी, बीडी यादव, गाके दीक्षित, जीतू कैथल, नवीन जैन, मोहम्मद तौफीक, गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष इमरान छावनी विधानसभा अध्यक्ष आबिद हसन अश्वनी बाली विशाल चंदन बादशाह मोहम्मद इकबाल खान, अंशु बक्सरिया, शिवम कश्यप, विशाल यादव, राजू सोनी, सनी कुमार, कासिम खान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply