कानपुर । समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए सैनिकों के लिए आज सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री रमेश यादव की अध्यक्षता में शास्त्री चौक बर्रा 5 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के चित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर नम आंखों से नमन करते हुए वक्ताओं ने उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रमेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे । आज देश की सीमा सुरक्षित नहीं है देश की सीमाओं पर हमेशा आतंकवादी हमले का साया की आशंका बनी रहती है पता नहीं कब किस जगह से आतंकवादी देश के सैनिकों के अड्डों काफिले पर हमला कर दें । हमारे देश का सैनिक अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सीमाओं की आतंकवादियों से रक्षा करता है । तब जाकर देश के बड़े-बड़े नेता वह जनता चैन की नींद सोती है ।
इस अवसर पर अनवर सिंह यादव, अंगद सिंह, अरविंद सिंह गोरेलाल, परशुराम यादव, राजेंद्र सिंह यादव, सरोज ज्ञानेंद्र सिंह यादव, मोहम्मद तबरेज, जुनेद सिंह, राम सिंह, शेषनाथ यादव, जितेंद्र सिंह यादव आदि फौजी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply