लखनऊ । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मन्सूर खान द्वारा राष्ट्रीय महासचिव शाह सय्यद हसनैन बक़ाई जी की संस्तुति पर नायबे सज्जादा हुज़ूर दादा मियां हज़रत शाह सय्यद अबूज़र ज़ैदी सूफी इस्लामिक बोर्ड का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है ।
अबूजर जैदी कानपुर शहर के की खानकाह दादा मियां के नायब सज्जादा नशीं हैं । उन को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर उन के चाहने वालो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । अबू ज़र ज़ैदी को बधाई देने वालो का तातां लगा रहा ।
आप को बताते चलें की सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड भारत के सूफ़ियों के 1000 वर्ष से भी अधिक प्राचीन गौरवशाली सांस्कृतिक,साहित्यिक, सामाजिक, और आध्यात्मिक विरासत और उनके द्वारा मानवीय मूल्यों की स्थापना की रक्षा करने तथा राष्ट्रप्रेम जो कि इस्लाम का और ईमान का हिस्सा है इस बात को अन्य लोगों तक पहुंचाना तथा सूफ़ी विचारधारा के लोगों की समस्या का समाधान कराना ही मुख्य उद्देश्य है ।
अभी बीते 2 अक्टूबर को कानपुर के फूल बाग में 3 दिवस राष्ट्रीय सुरक्षा धरना भी सूफी इस्लामिक बोर्ड ने दिया था जो बहुत ही कामयाब रहा था ।
Leave a Reply