कानपुर । मोहसिन ए इन्सानियत हजरत मुहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन के जेरे एहतमाम एकअजीमुश्शान जलसा रहमत नगर एक ,मीनारी मस्जिद में बाद नमाज इशा मुनकिद किया गया जिसमें खिताब फरमाते हुए मौलाना जियाउर्रहमान कादरी साहब ने कहा कि सरकार दोआलाम स,अ’ वसल्लम ने फ़रमाया कि दीन के रास्ते पर चल कर अपने बच्चों की परवरिश करो जिससे आपकी दुनिया भी बनेगी और आखरत भी बनेगी अपने बच्चों को तालीम की ताकीद करो, और अपने घरों की सफाई कर दुनिया की बीमारियों से निजात पाने, उन्होंने दुआ में मुल्क की हिफाजत व कोरोना निजात दिलाने की दुआ कीशोहरा ए किराम ने नात मनकबत पेश करते हुए लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया ।
इस मौके पर हाफिज सिराज बरकाती,हाफिज बाबर,मौलाना सहबाज कादरी,डा निसार अहमद सिद्दीकी,अब्दुल कलीम राजू,बाबू अली अंसारी,मो आसिफ,मुस्लिम आजाद,मो ल की,शमसुद्दीन हसन,फजलुर्रहमान,बदरे आलम ,हाजी सलीम आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply