कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के आन्दोलन पर सरकार ने रोक लगा दी है । सीजनल अमीन व अनुसेवको का सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज के नेत्रत्व में प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे है । अब तक धरना, प्रदर्शन,अनशन,देहदान,नेत्रदान,जल सत्याग्रह व जल समाधी का भी प्रयास कर चुके हैं । राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग भी कर चुके हैं । शासन के निर्देश पर कानपुर नगर के ए डी एम वित्त वीरेन्द्र पाण्डेय ने आज पत्र के माध्यम से वीरेन्द्र कुमार को किसी प्रकार के आन्दोलन पर रोक लगा दी है ।प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की हम अपनी मांग को पुरा करने के लिए जेल भी जाने को तैयार है । सरकार का दमनात्मक रवैया हम बरदास्त नहीं करेगे अगर समय रहते मुख्यमंत्री जी से बार्ता का समय नहीं मिलता है तो कडे आन्दोलन के लिए संघ सदस्यों की सहमति से विचार किया जाएगा ।
प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की सरकार प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवको का सम्पूर्ण समायोजन कर दे तो आन्दोलन की जरूरत नहीं पडे़गी । सरकार हमें डराने की कोशिश न करे ।
इस सम्बन्ध में एक बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित हुयी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,मनोज तिवारी,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेयी,सुरेन्द मिश्रा,सत्येन्द्र सिह आदि शामिल थे ।
Leave a Reply