● हजरत कुतुब उद्दीन बख्तियार काकी के उर्स में मांगी देश में अमन और खुशहाली की दुआ
● हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का उर्स बज़्मे सफ़विया के ज़ेरे एहतिमाम रिज़वी रोड स्थित गुलाम मेराज के घर पर मनाया गया
● सूफियों ने भटके हुए लोगों को सीधी राह दिखाकर उनकी जिंदगी में ईमान की रोशनी भर दी
● सूफीयों ने मोहब्बत इंसानियत एकता और भाईचारे का पैगाम दिया है-हज़रत अफज़ाल मोहम्मद फारुकी
● हमें सूफियों के नक्शे कदम पर चलना चाहिए
मोहसिन सिद्दीकी
कानपुर । हज़रत ख्वाजा कुबुद्दीन बख्तियार काकी (रह०) अलैह के कुल शरीफ बज़्म ए सफ़विया के ज़ेरे एहतिमाम रजबी रोड स्थित गुलाम मेराज के निवास पर मुनक़्क़ीद हुआ महफ़िल में मौजूद उलमा ए इकराम ने हज़रत ख्वाजा कुबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलैह के बारे में तफसील से गुफ्तगू की ।
कुल शरीफ से पहले हुई तकरीर में सफीपुर शरीफ के नायब सज्जादानशीन हज़रत अफज़ाल मोहम्मद फारुकी ने कहा की सूफीयो ने मोहब्बत इंसानियत एकता और भाईचारे का पैगाम दिया है ।
सूफियों ने भटके हुए लोगों को सीधी राह दिखाकर उनकी जिंदगी में ईमान की रोशनी भर दी यही वजह है कि आज भी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती बाबा फरीदुद्दीन गंज शकर कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी निजामुद्दीन औलिया हजरत अली अहमद साबिर की मजारों पर जनसैलाब उमड़ता है इसमें विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद होते हैं हमें सूफियों के नक्शे कदम पर चलना चाहिए ।
तकरीर के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई ।कुल के बाद मस्जिद शफियाबाद के इमाम कारी कासिम हबीबी ने देश में अमन खुशहाली और तरक्की की दुआ की। उर्स में मोहसिन सिद्दीकी,मोनिस सिद्दीकी,मुजम्मिल सिद्दीकी,एजाज़ी सफ़वी,मुफ़्ती हनीफ बरकाती,एजाज़ मियाँ,कलीम दानिश, आसिफ सफ़वी,असद,महताब,मौलाना हशमतुल्ला आदि लोग मौजूद रहे आदि रहे ।
Leave a Reply