● धरने को मिला कि वित्तविहीन शिक्षको का जबरदस्त समर्थन
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे “वित्तविहीन शिक्षक हित हठ आंदोलन” के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर अनलॉक-लॉकडाउन तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में विरोध दर्ज कराया आज दूसरे दिन के संयोजक अखिलेश यादव के आवास कल्याणपुर मे संगठन के पदाधिकारी एकत्र एक स्वर से वित्तविहीन शिक्षकों के हो रहे शोषण को दूर करने तथा उनको पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने और लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों को सरकार द्वारा नियत मानदेय या गुजारा भत्ता देने की मांग की । धरने में अपनी बात रखते हुए जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा कि आज वित्तविहीन शिक्षक के आर्थिक हालात बहुत दयनीय हो गए हैं उनको सरकार गुजारा भत्ता के रूप मे मानदेय दे जिससे कि शिक्षक 2 वक्त की रोटी के लिए परेशान न हो वह ना तो ट्यूशन कोचिंग पढा पा रहे हैं शिक्षक के पास आय का दूसरा साधन भी नहीं होता सरकार इस ओर ध्यान दें अन्यथा संगठन उग्र प्रदर्शन को मजबूर होगा । आज के धरने में अजीत सिंह चौहान,अनिवेश सिंह,सुनील बाजपेई,चंद्रभान कटियार,शशि बाजपेई,अशोक त्रिपाठी,रमाकांत कटियार,सचिन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply