कानपुर । आज दिनाँक 20.12.2020 रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीपुरवा मे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया जिसमे लगभग 128 मरीज़ो को सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच व 116 मरीज़ों का नेत्र परिक्षण व 119 मरीज़ों का दन्त परीक्षण कर मुफ़्त दवाएं वितरित की गई । मोतियाबिंद के पीड़ित 24 जरूरतमंद मरीज़ों का सफ़ल ऑपरेशन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 ज़ीशान अन्सारी जी (हेल्थ कोर्डिनेटर ह्यूमन काइंड वेलफेयर) ने की मुख अतिथि के समाजसेवी सुरेश अवस्थी एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में क्लब एलीट के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दिक्षित जी ,समाजसेवी हयात ज़फ़र हाशमी जी, वरिष्ठ पत्रकार हायत जी,समाजसेवी मीनाक्षी गुप्ता जी, आदि उपस्थित रहे ।
साथ ही संस्था अध्यक्ष अबुल हसन,कर्मठ सय्यद अबरार,फैज़ बेग, अयाज़ कुरैशी, राहिल उस्मानी, एड.अंसारुल, डा.अज़हर, अबु सुफ़ियान, हबीब खान, महबूब अंसारी, शकील, एड.शाहरुख़, एड.सैफ़, डॉ.इमरान, मो.उमैर, मो. ज़िआ व कमल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply