कानपुर । आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन सखी केंद्र के द्वारा समान एवं सक्षम पीढ़ी के लिए 1 माह के अभियान के 23 वे दिन बड़ा चौराहा भारत माता मूर्ति के पास अग्नि के समक्ष शपथ लेते हुए कहा “आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हम सब शपथ लेते हैं कि परिवार समाज एवं देश से महिला हिंसा को खत्म करेंगे और जेंडर इक्वलिटी को स्थापित करेंगे ”
इसके साथ ही तमाम राह चलते राहगीरों को जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे को महिला हिंसा खत्म करने के लिए जागरूक किया और बैनर में हस्ताक्षर करवाए और लीफलेट बाटे लगभग 500 लोगों को लीफलेट दिए और 500 लोगों ने बैनर में हस्ताक्षर किए आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलम चतुर्वेदी,पुष्पा,उमा मिश्रा,ममता गुप्ता,प्रभावती, माया सिंह,निशा गुप्ता,काजल,अंजलि,अर्चना पांडे, शालिनी, प्राची त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यक्रम रहा
Leave a Reply