कानपुर । राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ संस्था द्वारा संचालित कानपुर अन्ध विद्यालय नेहरु नगर में 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस संस्था के संस्थापक महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता (उच्चतम न्यायालय) सन्तोष कुमार रूंगटा जी मोरज़ूद रहे । जिहोने इस संस्था के लिये अति सराहनीय कार्य किये हैं ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अखिलेश बाजपेयी जिला विकलांग अधिकारी तथा प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह कानपुर नगर अंध विद्यालय द्वारा झंडारोहण तथा दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया । संगीता-चार्या डॉ प्रतिभा गुप्ता के संचालन में विद्यालारा के संगीत चरतो द्वारा देशभक्ति समूह गायन हम करे राष्ट्र आराधन, हम सब भारतीय है आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे संतोष शर्मा, अखिलेश पांडे तथा डॉ प्रतिभा ने भी अपनी प्रस्तुति दी भिन्न-भिन्न गुप्ता जाति की वेश-भूषा में दृष्टिहीन छात्रों की शोभा अवर्णनीय थी । इन छात्रों के नाम निम्नलिखित हैं – हिमांशु, अमित, अक्षय, कृष्णा, हार्दिक आदि । इस अवसर पर कई महानुभावो ने अपना अपना विचार देश के लिए प्रस्तुत किये ।मुख्य रूप से जय नारायण पाठक, श्याम त्रिपाठी चेयरमैन नमिता मिश्रा ( पार्षद ),इन्द्रजीत सिंह प्रधानाचार्य, सुरेश गुप्ता तथा कानपुर विद्यालय के शिक्षकगण संतोष शर्मा, अखिलेश पांडे, कु. मुबस्शारा खातून, रोहित त्रिपाठी, अर्पित ओमर, डॉ प्रतिभा गुप्ता तथा समस्त कर्मचारी एवं संघ के दृष्टिबाधित महिला पुरुष सदस्य भी मौजूद रहे ।
Leave a Reply