कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट कार्यालय में फ़िल्म प्रकाश दुबे कानपुर वाला के निर्माता कम्पनी गोल्डन बर्ड पिक्चर्स व निर्देशक आकाश सिंह गहरवार के खिलाफ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव की साज़िश के तहत सस्ती टीआरपी हासिल करने के लिए छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने व फ़िल्म का प्रसारण रोकने की मांग की । सपा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने तहरीर देते हुए बताया की कानपुर के बिकरु हत्याकांड व विकास दुबे एनकाउंटर पर गोल्डन बार्ड पिक्चर्स ने ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ नाम से फ़िल्म का निर्माण किया है । इसका निर्देशन आकाश सिंह गहरवार ने किया है । इस फ़िल्म के ट्रेलर के दौरान एक हैरान करने वाला झूठ देखने को मिला जब सपा प्रमुख मा अखिलेश यादव जैसी वेशभूषा पहने एक अभिनेता से फ़िल्म में कहलवाया जा रहा है कि “प्रकाश दुबे इनोसेंट है” ताकि फ़िल्म के द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए लोगों को गुमराह किया जा सके । सपा अध्यक्ष मा अखिलेश यादव ने कभी इस तरह का बयान विकास दुबे के लिए नहीं दिया । फ़िल्म में वह शख्स हूबहू अखिलेश यादव जी के चरित्र को बेहद घटिया तरीके से पेश कर रहा है । इस फ़िल्म में विकास दुबे के एनकाउंटर को पुलिस द्वारा जानबुझकर हत्या दिखाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी से लेकर कानपुर के आईजी,एसएसपी सबने इसको एनकाउंटर ही बताया है न कि हत्या । पुलिस के मुताबिक कानपुर लाते वक़्त विकास ने भागने की कोशिश की थी और उस ही दौरान मुठभेड़ में वो मारा गया । जबकि इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि पुलिस ने गाड़ी से उतारकर उसको गोलियां मार दीं । तो यह फ़िल्म पुलिस के सच को ही झूठा साबित कर रही है और पुलिस के आला अफसरों को ही झुठला रही है । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मा अखिलेश यादव जी जैसे दिखने वाले शख्स से यह कहलवाना एक पब्लिसिटी स्टंट है । अखिलेश यादव की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचा कर फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं । यह घटिया स्तर का काम है । अभिमन्यु गुप्ता ने माँग रखी की तत्काल फ़िल्म के प्रसारण पर रोक लगाते हुए फ़िल्म से इस झूठ को हटाया जाए और साज़िश के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने के प्रयास के अपराध में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए । फ़िल्म निर्माता व निदेशक को गिरफ्तार करने की मांग भी रखी गई । अभिमन्यु ने कहा कि कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतर के विरोध किया जाएगा । अभिमन्यु ने कहा की अपने जीते जी तो अपने नेता अखिलेश यादव के लिए घटियापन बर्दाश्त नहीं करेंगे । देश के सबसे ईमानदार नेता,करोड़ों गरीबों,युवाओं, किसानों व व्यापारियों की एकमात्र आवाज़ अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने की हर साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता के साथ सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,डॉ जुबेर आदि थे ।
Leave a Reply