कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई की चिंतन एवं संगठन विस्तार बैठक का आयोजन लाटूश रोड स्थित सोनकर धर्मशाला हाल में सोशल डिस्टेंस के साथ नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के संयोजन में हुई । मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन के बाद अपराध,इंसेक्टर राज और व्यापारिक मंदी से कानपुर का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से कानपुर की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है।लौकडाउन की वजह से कानपुर के छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी।सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । चमड़ा,होज़री, केमिकल,सैनिटाइजर,मास्क,काढ़ा,खाद्य प्रसंस्करण में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है । अभिमन्यु ने सबसे 2022 में अखिलेश यादव की सरकार पुनः बनवाने की अपील की ।
वहीं कार्यक्रम संयोजक व नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की कानपुर के व्यापारी लौकडाउन के बाद सरकार की मदद चाहता है।जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की लगातार सरकार तक जनता की बात पहुंचाई जाएगी । जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रान्तीय व्यापार मंडल से लगातार कानपुर के व्यापारी अब जुड़ रहे हैं । इस ही कड़ी में आज भी वयपरियो को संगठन से जोड़ा गया । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम रोमिला सिंह, बृजेन्द्र सोनकर,फ़ैज़ महमूद,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव, सहज प्रीत सिंह,राम औतार उप्पल,अश्वनी निगम,राजेश कठेरिया,नितिन सिंह एवं कानपुर नगर के कई व्यापारी मौजूद थे ।
Leave a Reply