9 जून सेवा संकल्प दिवस
जाने कौन है वो शक्स
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिवस पर पिछले 22 वर्षों से निरंतर 09 जून को सेवा संकल्प दिवस मानाता रहा है ।
आज अनाथालय लाटूश रोड में रह रहे अनाथ बच्चों को फल,जूस,मास्क,सेनेटाइजर व गिफ्ट हैम्पर आदि का वितरण A C P अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान की उपस्थिति में किया गया ।
और सादगी के साथ नगर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया ।
जिसमे प्रमुख रूप से सुरेंद्र सनेजा अमरनाथ शुक्ला,नवीन शर्मा,असद इमरान,आशू शर्मा,चंद्राकर दीक्षित मनीष सलोने, रामजी तिवारी,नारायण दीक्षित ऋषि मल्होत्रा,अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply