कानपुर । देश की एकता अखंडता को तोड़ने की साजिश रच इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना भारत के राज्य त्रिपुरा में जारी है…जिससे पूरी दुनिया के अंदर हमारे मुल्क हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है…त्रिपुरा के अंदर सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाकर कट्टरपंथी भगवा धारी गुंडे मुसलमानों के धार्मिक स्थल मस्जिदों दरगाह घरों में आग लगा रहे हैं…और चुन-चुन कर हत्याएं कर रहे हैं…सरकार नपुंसक बनी तमाशा देख रही है…गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं….उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे लगातार उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं….कट्टरपंथी सोच रखने वाले यह लोग देश के अंदर एकता भाईचारा सद्भावना को नहीं देखना चाहते हैं…हमेशा कभी रेलिया निकालकर महापुरुषों की शान में गुस्ताखियां करते हैं…कभी विशेष समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक नारे लगाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं… जिसकी नजीर त्रिपुरा जैसी घटना है…आज पूरा त्रिपुरा दंगे की आग में जल रहा है…सरकार दंगे को काबू करने में असफल है…ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए और त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए….जिससे वहां शांति और इंसाफ कायम हो सके महोदय हम अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा उत्तर प्रदेश के लोग 5 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं…
त्रिपुरा में मुसलमानों के नरसंहार को फौरन रोका जाए राष्ट्रपति शासन लगा कर पूरे त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए सोची समझी साजिश के तहत रैली निकालकर पैगंबर की शान में गुस्ताखी धार्मिक ग्रंथ को आग के हवाले कर दंगा करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए त्रिपुरा के पीड़ितों को पूरी सुरक्षा दी जाए जिन लोगों का जान माल का नुकसान हुआ है…उनकी फैमिली के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए देश में सद्भावना एकता अखंडता को बचाने की हरसंभव कोशिश की जाए क्योंकि आने वाले दिली में देश के पांच महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव है… यह कट्टरपंथी संगठन के लोग नफरत का बीज बोकर इस तरह के हालात पैदा कर सकते हैं… ऐसे संगठनों पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए संप्रदायिक दंगे में क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों घरों दुकान व मकानों को पुनः निर्माण कराया जाए और नुकसान की भरपाई दंगाइयों संपत्ति जप्त कर वसूला जाए दोषियों पर रासुका लगा कर जेल भेजा जाए । मुख्य रूप से उपस्थित मुफ्ती साकिब अदीब श मिस्बाही शहर काजी कानपुर, महबूब आलम खान, इस्लाम खान, पादरी डायमंड युसूफ सर्व धर्म महासभा, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, सरदार राजेंद्र सिंह नीटा अखलाक अहमद डेविड इस्लाम खान चिश्ती आदि लोग उपस्थित रहे।
संवादाता दानिश खान।
Leave a Reply