कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में सोशियो इकनोमिक इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 द रूल ऑफ रिस्पांसिबल मीडिया विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर ऋतंभरा स्वरूप ने अपने आशीष वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं प्रबुद्ध अतिथियों का स्वागत किया विषय विशेषज्ञों पर विद्वानों ने अपने सुझावों और अनुभव से हमें इस संकट का सामना करने तथा समाज को कैसे सही दिशा में मोड़ा जाए इस बारे में दिशा निर्देश दिए अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रीति त्रिवेदी संयोजिका ने प्रवासी मजदूरों का शहरों से गांव की ओर लौटना चिंता का विषय बताया अब उनके पास ना रोजगार है ना सुरक्षित भविष्य और उन्हें परिवार की उपेक्षा का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन अनेक समस्याओं के साथ आत्मनिर्भरता का सपना भी साकार होता दिख रहा है डॉ0 अर्चना त्रिपाठी सहसंयोजिका ने सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया और सुझाव दिया की कृषि उत्पाद और उन पर केंद्रित व्यवसाय रोजगार सृजित करने के बड़े अवसर प्रदान कर सकते हैं डॉ0लेफ्टिनेंट अंजिता सिंह आयोजन सचिव ने वेबीनार का सफल संचालन किया तथा पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में बांधे रखा महाविद्यालय की शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के विशेषज्ञों ने सटीक उत्तर दिए डॉ0नीलम चौहान सह संयोजिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि इस महामारी के दौर में अखबारों और उनके संपादकों की साहसिक भूमिका किसी से छिपी नहीं है मीडिया ने अपने अंतर दायित्व को बखूबी से निभाया है इस कार्यक्रम में 90 प्रतिभागी की वेबीनार के आयोजन में डॉ0 प्रीति त्रिवेदी डॉक्टर नीलम सिंह चौहान डॉ0 अर्चना त्रिपाठी तथा डॉक्टर लेफ्टिनेंट अंजिता सिंह का सफल योगदान रहा ।
Leave a Reply