कानपुर । विधानसभा महाराजपुर समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण का विस्तार किया गया । मुख्य रूप से समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार द्वारा अजय कुमार को मनोनयन पत्र देकर और माल पहनकर स्वागत किया और विधानसभा महाराजपुर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और उनको जिम्मेदारी दी गयी कि जल्द से जल्द अपनी कोर कमेटी बना ले क्यों कि2022 में अब चुनाव में समय नहीं बचा है और हर काम युद्ध स्तर पर होने है और अखिलेश मुख्यमंत्री बनाना समाजवादी सरकार लाना है साथ मे फ़तेह बहादुर गिल,इमामुद्दीन, शेषनाथ यादव, और अजय आदि रहे।
Leave a Reply